प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाने में पंचायत सदस्य पर FIR के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्राम पंचायत सदस्य प्रवीन पाल पर ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर डेढ़ दर्जन किसानों को ढैंचा बीज वितरण कराने का आरोप है। प्रधान द्वारा की गयी शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ ने बीज भंडार प्रभारी को संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।

विदित है कि विकासखंड बढ़पुर की ग्रामपंचायत चौसपुर के ग्रामप्रधान साजिद अली उर्फ टिंकू की शिकायत थी कि उसके व सचिव गजेंद्र सिंह चौहान के फर्जी हस्ताक्षरों से ग्रामसभा की खुली बैठक दिखाकर बिजाधरपुर सेंटर से 16  किसानों को ढैंचा का बीज दिलवा दिया था। इसपर सीडीओ ने मामले की जांच जिला कृषि अधिकारी एके सचान को सौंपी थी। कृषि अधिकारी ने जांच के बाद फर्जी प्रस्ताव के जरिये बीज वितरण में घपले की पुष्टि की थी। सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी एके सचान की जांच रिपोर्ट के आधार पर गलत तरीके से बीज वितरण आरोपी ग्राम पंचायत सदस्य प्रवीनकुमार पुत्र पातीराम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये। कृषि विभाग की ओर से प्रति किसान 18 किलो ढैंचा का बीज मुफ्त वितरित किया गया था। जिला कृषि अधिकारी एके सचान ने बताया कि बढ़पुर बीज भंडार केंद्र प्रभारी मयंक द्विवेदी को आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराने को कहा गया है।