लड़की को नाबालिग बताकर बारात भगाई, पुलिस पर लूट का आरोप

Uncategorized

फर्रुखागाद(नवाबगंज): नाबालिग लड़की की शादी किये जाने की शिकायत किये जाने पर पहुंची पुलिस के तांडव से घबरा कर दूल्हा व बाराती मंडप छोड़कर भाग गये। घरवालों के लाख समझाने के बावजूद पुलिस नहीं मानी। परिजनों ने पुलिस पर दहेज का जेवर व सामान लूट लिये जाने का आरोप लगाया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला झब्बू सिंह में मुन्नालाल नट की पुत्री लता का की बारात आयी हुई थी।  इसी बीच कुछ विरोधियों ने थाने में नाबालिग लड़की का विवाह किये जाने की शिकायत थाने मे करदी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी। पुलिस का तांडव देख कर दूल्हा व बाराती मंडप छोड़ कर भाग निकले। कन्या पक्ष के लोगों ने पुलिस को बहुतेरा समझाने का प्रयास किया कि लड़की बालिग है व शिकायत करने वालों की उनसे रंजिश है। परंतु पुलिस ने एक न सुनी।

पपीडि़त कन्या पक्ष का कहना है कि पुलिस जाते समय दहेज का जेवर व सामान भी लेगयी। जब थाने जाकर इस संबंध में बात की तो पुलिस सामान अपने साथ लाने से पूरी तरह मुकर गयी। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जायेगी।