अतिक्रमण अभियान : सीओ सिटी ने महंत को दी हिदायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अतिक्रमण अभियान में आज सीओ सिटी विनोद कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने भोलेपुर से फतेहगढ़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिस पर जगह-जगह अधिकारियों से लोगों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोकझोंक भी की। कइयों को अधिकारियों द्वारा डपटे जाने के बाद अतिक्रमण हटाया गया।

सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट जेसीबी के साथ भोलेपुर पहुंचे जहां जेसीबी ने लोको पास बनी दुकानों से अतिक्रमण हटाने के बाद बिजली दफ्तर के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाया गया। कइयों ने तो जेसीबी आते देख खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट जब हनुमान मंदिर भोलेपुर पहुंचे तो उनकी नजर मंदिर के सामने बने एक अन्य मंदिर पर गये। जहां किसी ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत कर दी कि मंदिर के महंत पैसा लेकर सरकारी जमीन पर दुकान लगवाते हैं। यह बात सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट ने मंदिर के महंत को बुलवा लिया और कहा कि अगर दोबारा यहां अतिक्रमण हुआ या दुकान लगी पायी गयी तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ने महंत को हिदायत दी कि मंदिर होने की बजह से हमने इस पर जेसीबी नहीं चलायी। अगर इसके बावजूद दुकान रखी पायी गयी तो खैर नहीं।