दो दिन से बिजली न आने से आक्रोषित नागरिकों ने लगाया जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर दो दिन से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर आक्रोषित नागरिकों ने ठंडी city majistratjam1सड़क स्टेशन के निकट जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर जाम खोला गया।

[bannergarden id=”8″]

ठंडी सड़क पर लगा ट्रांसफार्मर मोहल्ला मेमरान, सिंधी कालोनी, राजीवगांधी नगर, नबाव न्यामत खां पश्चिम आदि मोहल्लों को विद्युत आपूर्ति करता है। ओवरलोडिंग के चक्कर में बीते दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया। दो दिन गुजरने के बाद भी जब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आक्रोषित नागरिकों ने रेलवे स्टेशन के निकट जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन आक्रोषित नागरिकों ने मौके पर पहुंचे आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल के आश्वासन पर जाम नहीं खोला तो तकरीबन एक घंटे बाद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ फोर्स के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तो उनका सामाना जाम में सबसे आगे हंगामा कर रहे मासूम बच्चों से हो गया। बच्चों ने सीएम से कहा कि उनके पेपर चल रहे हैं। इस समय बिजली न आने से उनकी पढ़ाई में बाधा पड़ रही है।

[bannergarden id=”11″]

सीएम ने मासूमों को आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर तकरीबन 9 बजे तक पहुंच जायेगा। रात में ही उसको लगवा दिया जायेगा। आक्रोषित नागरिकों ने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं आता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। जिससे सीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने जाम लगाये लोगों पर सख्ती से कहा। जिस पर लोग इधर उधर खिसकने लगे। पुलिस ने भी कड़ा रुख इख्तियार किया। जिसके बादcm भीड़ तितर बितर हो गयी। मौके पर सड़क के बीचोबीच खड़ीं कुछ बाइकों को सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़कर ले चलने की बात कही तो वाहन चालक तत्काल वाहन लेकर रफूचक्कर हो गये।

इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट प्रभु नाथ ने जेएनआई को बताया कि नागरिकों को निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग से बात की गयी। देर रात तक ट्रांसफार्मर लगाकर व्यवस्था बहाल करा दी जायेगी। जाम लगाये लोगों में पी एम यादव, विजय मिश्रा, नारायन कुमार दुबे, संतोष चतुर्वेदी, गुड्डू दुबे, पुष्पेन्द्र यादव, राजीव बाजपेयी, प्रशांत शाक्य आदि मौजूद रहे।