कायमगंज सरकारी अस्‍पताल में नहीं रुक रही अवैध वसूली

Uncategorized

कायमगंज( फर्रुखाबाद) : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अवैध वसूली करने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। आय-दिन इस वसूली के चलते अस्पताल प्रांगण लोगों के विरोध के चलते शोर-शराबे से गूंजता रहता है। कभी-कभी तो वसूली के विरोध में यहां झगड़ा फासाद तक की नौबत आ जाती है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हठ-धरमी कर्मचारियों के चिन्तन और चाल पर इसका कोई असर नही होता। उनका वसूली अभियान बिना किसी रूकावट के चल रहा है।
1बुधवार को प्रसूताओं को दिए जाने वाले जननी सुरक्षा चेको के वितरण में उस समय एक बार फिर अस्पताल में खलबली मच गई जब मीडिया कर्ममी चेक वितरण के दौरान वहां जा पहुंचे और प्रसूताओं को दिए जाने वाले चेकों पर हो रही वसूली के मामले में में बात की। मीडिया कर्मियों के सामने ही मौके पर मौजूद प्रसूता के पति अजय निवासी पितौरा, मिथलेश पत्नी विमलेश निवासी जोगपुर और नेमादेवी पत्नी जयवीर आदि ने अस्‍पताल कर्मियों के मुंह पर अवैध वसूली के रूप में 50-50 रूपए लेने की बात कही। उनकी बात सुनकर वह अपने कार्यालय में ताला लगाकर वहा से खिसक लिए। इस दौरान वहां मौजूद प्रसूता निशा पत्नी दलवीर निवासी सत्तारनगर ने बताया कि वह भी अपना जननी सुरक्षा का चेक प्राप्त करने आई थी लेकिन चेक प्राप्त करने से पहले देने के लिए उसके पास 50 रूपए नही थे। इसलिए उसको बुधवार को चेक नही दिया गया।