पुरानी रंजिश: बलवे के आरोपी को विपक्षियों ने दिनदहाड़े गोली मारी

Uncategorized

FARRUKAHABAD : थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी 40 वर्षीय मुस्तकीन पुत्र मोहम्मद हबीब को पुराने विवाद के चलते दबंगों ने दिन दहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को आवास विकास के एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
mustkeen[bannergarden id=”11″]

मुस्तकीन अपनी बाइक द्वारा गेहूं की दवाई लेने मोहम्मदाबाद जा रहा था। तभी संकिसा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के निकट सामने से आये चार दबंग युवकों विकास, सत्यनरायन, दीपू व बबलू ने मुस्तकीन को घेरकर फायर कर दिया। फायर लगने के बाद आरोपी फरार हो गये। घायल अवस्था में मुस्तकीन अपनी मोटरसाइकिल से ही कोतवाली पहुंचा। खून से तरबतर मुस्तकीन को देखकर पुलिस के होश उड़ गये। आनन फानन में मोहम्मदाबाद थाने के एस एस आई श्रीकांत उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर उसे आवास विकास के एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। सूचना पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव भी आवास विकास पहुंच गये।

roomsingh yadavमोहम्मदाबाद कोतवाली के एस एस आई श्रीकांत ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। क्षेत्र के उच्च पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका।

पुलिस की शिथिलता ने फिर हुआ गोलीकाण्ड
विदित है कि बीते 26 सितम्बर को मोहम्मदाबाद के दो पक्षों में सामुदायिक विवाद की स्थिति बन गयी थी। आरोप था कि एक पक्ष ने उसके घर में घुसकर चोरी कर ली थी। चोरी के आरोप में पुलिस ने मोहल्ले के शिवाजी नगर निवासी सत्यनरायण के साथ अन्य कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद सत्यनरायण के परिजनों पर दूसरे पक्ष पर झूठा आरोप लगाते हुए मोहम्मदाबाद चौराहे पर जाम लगा दिया था। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। उनके आश्वासन पर हिरासत में लिये गये सत्यनरायन व अन्य आरोपियों को छोड़ दिया। दूसरे पक्ष के लोग इससे आक्रोषित हो गये। चौराहे के निकट ही एक दूसरे के आमने सामने आ गये। जो नजारा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। दोनो तरफ से दिन दहाड़े गोलियां चलीं थी। तेजाब की बोतलें एक दूसरे पर फेंकी गयी थी। बमुश्किल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। पकड़े गये आरोपी सत्यनरायन सक्सेना की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व इतने ही अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध बलबा, मारपीट, बंधक बनाने व हत्या का प्रयास आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें सत्यनरायन ने तहरीर में लिखा था कि वह बुधवार को प्रात: लगभग ६ बजे अपने घर पर सो रहा था तभी सलमान पुत्र नसीम, गुड्डू पुत्र मुस्ताक, शमीम पुत्र नसीम, पिंकू पुत्र नईम, सनी पुत्र मुस्तकीम, मुस्तकीम पुत्र हबीब खां सहित अन्य लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें उसने अपने भतीजे विकास पुत्र रामनरायन के साथ भी मारपीट की बात कही थी।

वहीं दूसरे पक्ष के शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम ने सत्यनरायन व विकास सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्व चोरी के आरोप में मुकदमा कराया था। लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। तब से पनप रही चिंगारी ने आज फिर उग्र रूप रख लिया।
[bannergarden id=”8″]