किशोरी कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय से भागी, बेदम हुआ प्रशासन

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में स्थित कस्तूरबागांधी विद्यालय से बीते दिन एक कक्षा 6 की छात्रा के बिना बताये भागने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रात के 11 बजे छात्रा को उसके गांव के ही पड़ोसी के घर से बरामद करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के सांस vandanaमें सांस आयी।

[bannergarden id=”8″]

कमालगंज के अहिमा निवासी विशेश्वर सिंह की पुत्री वंदना कक्षा में आवासीय विद्यालय कस्तूरबागांधी बीबीपुर कमालगंज पढ़ रही है। मां बाप दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहे हैं। घर पर मात्र किशोरी की दादी ही रह रही है। बीते दिन किसी तरह छात्रा दिन में तीन बजे विद्यालय से निकलकर भाग आयी और अपने गांव में पड़ोसी के यहां छुपकर बैठ गयी।

[bannergarden id=”11″]

जब छात्रा के भागने की जानकारी विद्यालय के बार्डेन को लगी तो उसने किशोरी के गांव जाकर परिजनों से जानकारी की। लेकिन घर पर छात्रा की दादी ने बताया कि वंदना नहीं आयी। जिसके बाद छात्रा के अचानक भाग जाने की सूचना बीएसए भगवत पटेल को फोन पर दी गयी। बीएसए ने मामले की सूचना एसडीएम सदर को दी। एसडीएम ने क्षेत्राधिकारी व एसओ कमालगंज को मौके पर जांच करने के लिए भेजा। रात्रि 11 बजे सभी अधिकारी अहिमा गांव पहुंच गये। छात्रा के बारे में जानकारी की तो दादी ने बताया कि लड़की घर पर नहीं है। गांव में पूछताछ की तो पड़ोस में रह रहे जोगेश्वर की छत पर लड़की सोती मिल गयी। छात्रा के मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस लेते हुए छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया।