दिन में जलती रहती हैं शहर की स्ट्रीट लाइटें

Uncategorized

FARRUKHABAD : एक तरफ रात भर बिजली की किल्लत से आम जनता करवट बदलती रहती है तो street lightवहीं दूसरी तरफ बिजली की सप्लाई आने पर सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें बखूबी गुलजार होती हैं।

बीते तकरीबन एक सप्ताह से शहर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसने लोगों का रातों का चैन खराब कर रखा है। अंधाधुंध विद्युत कटौती से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लेकिन इसका विद्युत विभाग पर कोई खास असर नहीं। विद्युत संरक्षण को लेकर विभाग में कोई खास सक्रियता नहीं। जिसके चलते शहर की स्ट्रीट लाइटें अक्सर जलती हुई देखी जाती हैं। या तो विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते या सम्बंधित पटल का कर्मचारी जानबूझकर लापरवाही कर रहा है। आवास विकास हो या तलैया मोहल्ला अक्सर इन जगहों पर दिन में स्ट्रीट लाइटों को जलते हुए देखा जा सकता है। जो बिजली विभाग के ऊर्जा बचाओ कार्यक्रम पर एक तमाचा है।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]