सभासदों का चेयरमैन पर फूटा गुस्सा, आन्दोलन की चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत शमसाबाद के चेयरमैन एवं सपानेता नदीम फारुखी के क्रिया कलापों के सभासदों के साथ ही नागरिक भी भड़क गए हैं| गुस्साए सभासदों ने जिलाधिकारी से चेयरमैन की शिकायत की|

नगर पंचायत शमसाबाद के सभासद शबनम, खुशहाल मियाँ, अनीस खां, रहीसुद्दीन, मुसर्रफ, सुनील शर्मा, उमेश चन्द्र वर्मा आदि दर्जनों नागरिकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे|

सभासदों ने जिलाधिकारी के मौजूद न होने पर अपर उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश उपाध्याय को ज्ञापन देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की| सभासदों ने बताया कि कार्यकाल के अंतिम वर्ष में चेयरमैन नदीम खां ज्यादा से ज्यादा अवैध कमाई करने के प्रयास में हैं|

इसी प्रयास में उन्होंने अस्पताल के बाहर नगर पंचायत की भूमि पर दुकाने बनाना शुरू करवा दिया है| नदीम का प्रयास है कि अपने लोगों को दुकाने देकर ऊपरी भी कमाई करेंगें| दुकाने बन जाने से रास्ता और संकरा होने से रास्ता अवरुद्ध होगा| विरोध करने के बावजूद भी गुंडई के बल पर दुकाने बनाई जा रही हैं|

सभासदों ने कार्रवाई न होने पर जन सहयोग से व्यापक आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी है|