आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने लखनऊ में जाकर लगाये सलमान खुर्शीद पर आरोप

Uncategorized

Anil Mishraफर्रूखाबाद: लखनऊ में जाकर चुनावी सुर्खिया बटोरने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खुर्शीद पर आरोप लगाने पर आम आदमी पार्टी को सलमान खुर्शीद के सिपहसालार अनिल मिश्रा ने आडो हाथो लिया है| उन्होंने सफाई दी कि जो मुद्दा लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव में उतरी है वो कहीं नहीं टिकता| जिस संसारवती को लेकर कहा जा रहा है कि सलमान ने उन्हें ढगा वो बेबुनियाद है| अगर आम आदमी पार्टी और संसारवती और उनके पिता ओमप्रकाश के पास ऐसा कोई सबूत है तो पेश करे| बेबुनियाद आरोप लगाना तो आम आदमी पार्टी की आदत बन गयी है|

[bannergarden id=”8″]
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ने आये है और लखनऊ में कुछ मीडिया को गुमराह करके संसारवती को लखनऊ ले जाकर प्रेस आयोजित कर रहे है| अगर यही प्रेस फर्रुखाबाद में होती तो पोल खुल जाती क्योंकि यहाँ के पत्रकार हकीकत जानते है| कांग्रेस ने ये आरोप भी प्रेस करके लगाये है| आम पार्टी के प्रत्याशी मुकुल त्रिपाठी के द्वारा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर विकलांग संसारवती के नाम पर लाखो रूपये एकत्र किये जाने का आरोप लगा कर काग्रेसियो में बौखलाहट पैदा कर दी है। आरोप लगते ही विदेश मंत्री एवं उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के निर्देश पर प्रतिनिध अनिल मिश्रा ने राजपूताना होटल में मीडिया को बुला कर सफाई दी। अनिल मिश्रा ने बताया कि डरपोक आम पार्टी के प्रत्याशी मुकुल त्रिपाठी ने यहां के बजाये लखनऊ में मीडिया के सामने आरोप लगाया है।
[bannergarden id=”11″]
कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने विकलांग संसारवती लाखो रूपये एकत्र किये है। श्री मिश्रा ने मुकुल को छुटभैया नेता बताते हुये कहा कि वह अर्नगल आरोप लगा रहे है। हकीकत यह है कि ख्वाजा अहमदपुर कटिया निवासी ओमप्रकाश की पुत्री संसारवती का 15 वर्ष पूर्व एक पैर खराब हो गया था। लापरवाह डाक्टर ने सही पैर काट दिया। जिससे उसके पैर में गैगिंग हो गया था। सलमान खुर्शीद ने ही खराब पैर का आपरेशन करवाकर संसारवती का ईलाज करवाया था। और उसके भाई को नौकरी दिलवाई थी। 24 फरवरी 2014 को संसारवती को ट्राई साइकिल भी उपल्बध कराई। कुल मिलाकर 14 में से तीन सलमान के सलाहकार इस दौरान मौजूद रहे| पूर्व जिलाध्यक्ष आफ़ताब खां एवं मीडिया प्रभारी जीतू मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की|