बिजली चोरी में चार पर मुकदमा, पांच के कनेक्शन कटे

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): नगर क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में बिजली चोरी धड़ल्ले से की जा रही है। बिजली चोरी का अब लोगों में एक रिवाज सा बन गया है। मंगलवार को बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें चार लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं पांच बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये गये हैं।
विद्युत विभाग के जेई राजीव गंगवार के नेतृत्व में विद्युत कर्मी टाटा, भोला, वरदान आदि ने नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी केआर द्विवेदी, मोहल्ला गढी निवासी सतीश चन्द्र तथा ताहिर, मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी प्रेमसागर पर विद्युत की बकाया वसूली को लेकर छापामारी की। इस दौरान सतीश चन्द्र पर बकाया 33 हजार, ताहिर पर 51 हजार व केआर द्विवेदी पर 33 हजार एवं प्रेमसागर पर 15 हजार रूपया बकाया था। इसके बाद टीम ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जेई राजीव गंगवार ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपना बकाया विद्युत भुगतान जल्द से जल्द जमा कर दें नहीं तो उनके विद्युत कनेक्शन काट दिये जायेंगे।