कड़ी सुरक्षा में हुआ बोर्ड कापियों का मूल्यांकन

Uncategorized

FARRUKHABAD :जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओ का मूल्यांकन का कार्य जोर शोर से evaluationकिया जा रहा है। बीते दिन चंदेल गुट के शिक्षकों द्वारा विरोध किये जाने के बाद से मूल्यांकन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। शनिवार को हुए मूल्यांकन के दौरान काफी पुलिस बल लगाने के साथ ही प्रशासन चौकन्ना दिखायी दिया।

[bannergarden id=”8″]

वित्तविहीन शिक्षकों ने इंटर मीडिएट व हाईस्कूल परीक्षाओ का बहिस्कार करते हुए मांग की है कि उनको मासिक मानदेय देने के साथ साथ शिक्षकों की सेवा शर्तों में शामिल किया जाये। जिसको लेकर बीते २५ अप्रैल से ही विरोध जारी है। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मूल्यांकन केन्द्र जीजीआईसी, जीआईसी व  रस्तोगी इंटर कालेज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बीते दिन कापी फेंकने के आरोप में कुछ अज्ञात शिक्षकों के विरुद्व एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी। शनिवार को शिक्षकों के विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी काफी चौकन्ने रहे। सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने केन्द्रों पर जाकर जायजा लिया व शिक्षकों को ठीक से कार्य करने की हिदायत दी।

[bannergarden id=”11″]