मनरेगा में खराब प्रगति की भड़ास संविदा एपीओ पर

Uncategorized

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लाक वार सघन समीक्षा करते हुये समस्त खन्ड विकास अधिकारियों तथा जनपद के अन्य विभागीय अधिकारियों जोकि मनरेगा के अन्र्तगत अपनी योजनाये चलाते है को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि जो भी धन उनके खाते में शेष हो उससे मनरेगा के अन्र्तगत कार्य कराकर समाप्त करें। फीडिंग का समय से पूर्ण न होने पर संविदा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
वर्ष 2013-14 हेतु समस्त विभाग जो मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराते हैं, अपनी कार्य योजना मंगलवार तक मुख्य विकास अधिकारी आईपी पान्डेय को अवश्य प्रस्तुत करें। यदि उन्होने ऐसा नहीं किया तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर उनके विभाग के सर्वोच्च अधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा। वित्तीय वर्ष के आरम्भ में अभी तक मनरेगा के अंतर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में अभी तक कार्य भी शुरू नहीं किये गये हैं। उन्होने समस्त विकास खण्ड अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये। अगले सोमवार की बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत से मनरेगा के अंतर्गत कार्य आरम्भ किये जाने की सूचना उन्हे अवश्य उपलब्ध कराई जाये। अन्यथा सीडीओ जबाब तलब कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे।
डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा जनपद के आनलाइन डाटा मनरेगा के काम के संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायत के उनके सम्मुख प्रस्तुत किये जायें जिससे कि वह ग्राम पंचायत व उनका अनुशरण कर सके। एपीओ को भी चेतावनी दी कि ग्राम पंचायत वार डाटा वे आनलाइन अपडेट कराते रहें। बैठक में पीडी रामकृतराम, अधि0अभि0 विद्युत, सिंचाई आवास विकास सेतु निगम, डीएफओ सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व एपीओ मौजूद रहे।