लेफ्टिनेंट जनरल 19 अप्रैल को करेंगे फतेहगढ़ कैन्ट का दौरा

Uncategorized

FARRUKHABAD : लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चैत पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, जीओसी, इन सी सेन्टर कमान लखनऊ 19 और 20 अप्रैल को फतेहगढ़ में सिखलाई और आर आर सी सेन्टर का निरीक्षण करेंगे। 20 अप्रैल को वह एक्स सर्विस मैन रैली को भी राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर के ओपन सिनेमा हाल में सम्बोधित करेंगे। वीर नारियों को हो रहीं परेशानियों और उनके निदानों की चर्चा करेंगे।यह जानकारी डिप्टी कमांडेंट आर आर सी कर्नल राजेश पाणिकर ने दी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]