पीड़िता को मुआवजा की मांग, पुलिस के खिलाफ सड़कों पर धरना-प्रदर्शन, पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी प्रमोद उर्फ कल्लू दिवाकर की 5 वर्षीय पुत्री शिखा के साथ पड़ोसी युवक अनस द्वारा बलात्कार के प्रयास की घटना सामने आने के बाद भाजपा व हिंदू जागरण मंच ने मोर्चा संभालने की चेतावनी बुधवार को ही दे दी थी। गुरुवार को पीड़िता को मुआवजा दिलाने व पीड़िता के परिजनों को पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता प्रांशु दत्‍त द्विवेदी, फर्रुखाबाद विकास मंच के राहुल जैन, हिन्दू जागरण मंच के जिला प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने कोतवाली के सामने धुमना बाजार में धरना प्रदर्शन कर पुलिस का पुतला फूंक दिया।

पीड़िता शिखा को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को सुबह भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी,राहुल जैन, राजेश मिश्रा, हरिओम बाल्मीक, दिलीप भारद्धाज आदि साहबगंज चौराहे पर इकट्ठे हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए साहबगंज से होते हुए चौक होते हुए घुमना तिराहे पर आये। घुमना तिराहे पर जोरदार नारेबाजी करने के बाद धरने पर बैठ गये। साहबगंज चौराहे से भीड़ फर्रुखाबाद विकासमंच के राहुल जैन के नेतृत्व में नाला मछरट्टा, लोहाई रोड, चौक होती हुई आक्रोषित भीड़ घुमना पहुंची जहां भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी भी पहुंच गये। इस दौरान अलग अलग संगठनों के नेताओ ने एक स्वर में आकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली व पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक दिया। कार्यकर्ताओं ने घुमना तिराहे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद प्रांशुदत्त द्विवेदी व अन्य लोग तिराहे पर ही मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये।

भाजपा नेताओं ने आरोपी पर रासुका की कार्यवाही के साथ ही दोषी एस एस आई विग्गन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्यवाही की जाये। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी संगठन 24 घंटे के बाद बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने का प्रयास किया। भीड़ पहले से ही एस एस आई द्वारा आरोपी के किरायेदार के साथ मारपीट के मामले को लेकर आक्रोषित थी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी। एसएसआई के पहुंचते ही भीड़ उग्र हो गयी और एस एस आई से जमकर विवाद हो गया। उसके बाद विग्गन सिंह वापस लौट गये। आक्रोषित भीड़ मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने पर अड़ गयी और पुनः नारेबाजी शुरू कर दी। तकरीबन डेढ़ घंटे नारेबाजी के बाद प्रशासन की तरफ से पहुंचे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामअभिलाख ने धरने पर बैठे संगठन के नेताओं से बातचीत की। इस दौरान प्रांशुदत्त द्विवेदी, राहुल जैन आदि ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पीड़िता को मुआवजा दिया जाये।  प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने इस सम्बंध में प्रदेश स्तर के नेताओं से बात की है। अगर 24 घंटे में कार्यवाही न हुई तो प्रदेश स्तर के नेता फर्रुखाबाद की सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान फर्रुखाबाद विकास मंच के पवन गुप्ता, अंकुर श्रीवास्तव, रवीश श्रीवास्तव, प्रवीन अग्रवाल, अनुज चौरसिया, शिवम, वासु, अन्नू तिवारी के अलावा हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी, कांग्रेस नेता जानकी शुक्ला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अभिषेक त्रिवेदी के अलावा चंदन, बाबी सिंह राठौर, अदेय, स्वदेश कुमार, ज्ञानेश चन्द्र गौड़, दीपक वर्मा, शैला वर्मा, पीड़ित के पिता प्रमोद, मां ज्योती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।