हाट कपड़ो में युवतियों की मोबाइल से फोटो खीचने पर प्रतिबंध

Uncategorized

FARRUKHABAD YUVA MHOTSAVफर्रुखाबाद: 11 वें फर्रूखाबाद युवा महोत्सव के आयोजको ने कैटवाक के दौरान युवतियों की तस्बीरे खीचने पर प्रतिबंध लगा दिया है| जिससे युवा वर्ग में निराशा जरूर आ गयी है| लेकिन इसके बाद भी महोत्सव में भीड़ देखने वाली ही होगी|

शहर के एयर होस्टेज एकेडमी एमए आयोजित बैठक में महोत्सव के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा की महोत्सव में मिलने वाले समारोह की घोषणा 15 जनवरी को होने सभी प्रतियोगिताओ के परिणाम 19 जनवरी को सरस्वती भवन रेलवे रोड में प्रात: दस बजे घोषित किये जायेगे| उन्होंने कहा की महोत्सव के भी कार्यक्रम भव्य व आकर्षक होगे|

इस दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की किसी भी कीमती पर कैटवाक करने वाली युवतियों के फोटो मोबाइल से खीचने पर पाबंदी रहेगी| इस बार प० कालीचरण शिक्षा सम्मान प्रारम्भ किया जाएगा|
इस दौरान संयोजक सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी, पुष्पेन्द्र यादव, सचिदानंद मिश्रा, जौली राजपूत, कृष्ण कांत(अक्षर), श्रीचन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|