एयर एशिया: जावा सागर में मिला मलबा, 40 शव बरामद

Uncategorized

30Indonesiaa2जकार्ता: इंडोनेशियाई नौ सेना ने एयर एशिया के लापता विमान क्यूज़ेड 8501 की तलाश के दौरान कम से कम 40 शवों को बरामद किया है। जावा समुद्र तट के पास एक विमान का मलबा देखा गया था और उससे इन शवों को बरामद किया गया। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि बरामद शव लापता विमान के यात्रियों के ही हैं।

लापता विमान की तलाशी अभियान का तीसरा दिन है। तलाशी अभियान के दायरे को समुद्र और ज़मीनी इलाके के 13 क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है। इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के अनुसार जावा समुद्र में कलिमानतन तट के पास एयर एशिया के लापता विमान का मलबा देखा गया है।

airइससे पहले इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख सोलिस्त्यो का कहना है कि यदि समुद्र तल पर लापता विमान का मलबा मिल भी जाता है, तो उसे निकालना आसान नहीं होगा, क्योंकि खोज दल के पास पनडुब्बी जैसा कोई उपकरण नहीं है।

इस बीच विमान की खोज में मंगलवार को 30 पानी की जहाजों के साथ ही 15 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। खोजी दल को एक स्थान पर विमान का कथित दरवाजा मिला है। इससे पहले एक टापू से धुआं निकलते हुए भी दिखाई दिया था। इसकी जांच की जा रही है।

एयर एशिया के लापता जेट विमान की खोज के दौरान इंडोनेशिया के अनुसंधान दल को सोमवार को जावा सागर में तेल की दो पट्टियां दिखी। इंडोनेशियाई वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि तेल पट्टियों का संबंध विमान से है या नहीं।

उधर, आस्ट्रेलिया के खोजी विमान ने भी नांगका द्वीप के पास संदिग्ध वस्तुओं को चिह्नित किया। हालांकि, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति जुसुफ कल्ला ने बताया कि चिह्नित वस्तुओं का लापता विमान से कोई संबंध नहीं है।

इस बीच, लापता विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

सुराबाया हवाई अड्डे पर मौजूद फ्रैंकी चंद्रा ने कहा कि खोज दल क्या कर रहा है, हमें इसकी स्पष्ट जानकारी चाहिए और हर घंटे चाहिए। हम यहां दो दिनों से हैं और हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है।

इन्हें लगाया तलाशी में

* इंडोनेशिया वायुसेना के दो सी-130 हरक्युलिस विमान

* ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना का पी-3 ओरियन निगरानी विमान

* सिंगापुर नौसेना की दो नौकाएं मदद को तैयार

* मलेशिया नौसेना तीन नौकाएं और एक विमान भेजने को तैयार

* भारत भी नौसेना की तीन नौकाएं और एक विमान भेजने को तैयार

* चीन ने भी मदद के लिए विमान और नौका भेजने की पेशकश की

तलाशी अभियान में मदद के लिए भारत तैयार एयर एशिया के लापता विमान का कोई सुराग नहीं, उम्मीद कायम