अब सफाईकर्मियों पर ‘तिहरी’ निगरानी

Uncategorized

SWEEPERलखनऊ: ग्राम पंचायतों से गायब रहने वाले सफाई कर्मियों पर जिला पंचायत राज विभाग अब शिकंजा कसने जा रहा है। उनके कार्यो के निरीक्षण का जिम्मा प्रधानों के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानाध्यापकों को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे सफाई कर्मी अपने कार्य क्षेत्र से गायब नहीं रह सकेंगे।

[bannergarden id=”8″]
ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों के तैनाती क्षेत्र से गायब रहने, पूरे क्षेत्र में सफाई नहीं करने की शिकायतें जिला पंचायत राज विभाग को मिलती हैं। सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बावजूद समस्या दूर नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र में भी गंदगी व्याप्त रहती है। समस्या के निराकरण और सफाईकर्मियों के कार्य की निगरानी को विभाग नई पहल करने जा रहा है। सफाई कर्मी के कार्य का निरीक्षण और उपस्थिति प्रमाणित करने का जिम्मा अब तक ग्राम प्रधान के पास है। इसे विभाग विकेंद्रित करने जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्यों और परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से भी सफाई कर्मियों के कार्यो की रिपोर्ट ली जाएगी। इससे गांव में सफाई का कार्य भी हो जाएगा।

[bannergarden id=”11″]