FARRUKHABAD : सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में आगामी शिक्षण सत्र के लिए 31 मई तक नवीन प्रवेश कर लिये जायेंगे। इस सम्बंध में राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने जारी आदेश में कहा है कि स्कूल चलो अभियान इस बार 15 अप्रैल से 31 मई तक चलेगा। जिसके तहत 15 अप्रैल से ग्राम शिक्षा समितियों के माध्यम से जन जागरण, अभिभावकों से जन सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित करने के लिए प्रभात फेरी, बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से अभियान चलाया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
6 अप्रैल से ग्राम स्तर पर प्रभातफेरी निकालकर अभियान चलाया जायेगा तथा अभियान के तहत 31 मई तक नवीन सत्र के लिए नामांकन किया जायेगा। नवीन शिक्षण सत्र 1 जुलाई से शुरू होते ही कक्षायें प्रारंभ हो जायेंगीं। जारी आदेश के तहत इस बार ग्रीष्म अवकाश में 11 दिन की कटौती कर परिषदीय विद्यालय 31 मई तक खोले जाने के निर्देश किये गये हैं। इन छुट्टियों के स्थान पर पहली बार परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 28 दिसम्बर से 10 जनवरी तक रहेगा।