आठ दिन महिला थाने बैठने के बाद मिली युवती को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति

Uncategorized

FARRUKHABAD : विगत आठ दिनों से महिल थाने में बैठी युवती को आखिर नगर मजिस्‍ट्रेट ने अपने प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी है। विदित है कि विगत 9 मार्च को प्रेमविवाह में बाधक बन रहे परिजनों से क्षुब्‍द होकर आत्‍महत्‍या के लिये रेलवे लाइन पर खड़ी युवती को स्‍थानीय नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस दौरान युवती की आयु निर्धारण के लिये चिकित्‍सीय परीक्षण कराया गया जिसमें युवती के बालिग होने की पुष्‍टि के उपरांत नगर मजिस्‍ट्रेट के सामने बयान कराने के बाद युवती को उसके प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी गयी है।

विदित है कि 9 मार्च को ट्रेन के सामने कूद कर आत्‍महत्‍या करने जा रही नगला नैन निवासी युवती मीना राजपूत को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया था। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला नैन [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″] निवासी मीना का गांव के ही एक युवक सनी पुत्र रान निवास कठेरिया से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों द्वारा विजातीय युवक से विवाह का लगातार विरोध किया जा रहा था। इसी से क्षुब्‍द हो कर युवती आत्‍महत्‍या की नियत से रेलवे लाइन के किनारे चलते चलते बलराम गैस एजेंसी के गोदाम के पीछे तक चली आयी, व यहां खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने लगी। इसी बीच गैस ऐजेंसी के एक ड्राइवर ने युवती के इरादों को भांप कर उसे पकड़कर पुलिस को सूचना देदी।

महिला थानाध्‍यक्ष सुभद्रा वर्मा ने युवती को महिला थाना लेजाकर पूंछ तांछ की व उसके प्रेमी सनी को भी थाने बुलाकर जानकारी ली। बाद में पुलिस ने युवती का चिकित्‍सीय परीक्षण कराया व उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की पुष्‍टि के बाद उसे नगर मजिस्‍ट्रेट के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। युवती द्वारा स्‍वेच्‍छा से प्रेमी के साथ जाने का बयान दिये जाने का बयान दिये जाने के बाद नगर मजिस्‍ट्रेट ने उसे प्रेमी के साथ भेजने के आदेश कर दिये। इसके बावजूद रविवार को भी युवती महिला थाने में ही बतायी गयी है। महिला थानाध्‍यक्ष सुभद्रा वर्मा ने बताया कि इस संबंध में आदेश प्राप्‍त हो गया है। युवती को सुरक्षा के साथ उसके प्रेमी के साथ भेजा जायेगा।