ऊगरपुर कालेज में अंधेरा देख एसडीएम ने केन्द्र व्यवस्थापक को हड़काया

Uncategorized

1FARRUKHABAD : जिस तरह चोर अंधेरे में ही सक्रिय होते हैं उसी तरह से इस समय नकल कराने के लिए नये नये तरीके ईजात किये जाते हैं। अचानक किसी व्यक्ति की नजर न पड़े, इसके लिए कालेज प्रबंधकों ने नया तरीका ईजात कर दिया है। खिड़कियों को तो सील सा कर दिया गया है लेकिन कमरों में इतना अंधेरा है कि पास वाले व्यक्ति का चेहरा तक साफ नहीं दिखायी देता। ऊगरपुर कालेज में परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सदर ने केन्द्र व्यवस्थापक को उस समय हड़काया जब उन्हें कालेज के कई कमरों में अंधेरा मिला।

[bannergarden id=”8″]

एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा नकल चेक करने के लिए निकले तो उनका दौरा आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज में हुआ। कमरों में बच्चों की तलाशी इत्यादि लेने के बाद भगवानदीन वर्मा कालेज के कमरा नम्बर 5, 6, 7 में पहुंचे तो कमरों में अंधेरा था। न ही लाइट थी और न ही खिड़कियों से रोशनी आ रही थी। कमरे में घुसते ही एसडीएम सदर का पारा चढ़ गया और उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक यामीन सिद्दीकी को जमकर हड़काया और कमरों में प्रकाश की व्यवस्था करने की बात कही। जिस पर यामीन सिद्दीकी ने एसडीएम से कहा कि जनरेटर खराब था अब सुधरवा दिया जायेगा। शीघ्र लाइटें लगायी जायेंगी। एसडीएम ने कहा कि कई पेपर अंधेरे में कराने का क्या मतलब। छात्रों को लिखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने शीघ्र कालेज में लाइटें लगाने के निर्देश दिये।