इलाहाबाद में मुफ्त लैपटॉप पाने के लिए हुआ झगडा, चले पत्थर व देशी बम

Uncategorized

Free Laptopउत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मुफ्त लैपटॉप के फॉर्म लेने पहुंचे छात्रों के दो गुटों के बीच शनिवार को जमकर बवाल हो गया। दोनों गुटों के बीच यूनिवर्सिटी कैंपस में पहले पत्थर और बाद में देसी बम भी चले। छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैंस के गोले भी दागने पड़े। दोपहर तक यूनिवर्सिटी में हालात काबू में हो चुके थे लेकिन तनाव बना हुआ था। कैंपस में आरएएफ को तैनात किया गया था। पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। यहां 12वीं पास छात्र मुफ्त लैपटॉप के लिए फॉर्म भरने को जमा हुए थे।

लैपटॉप देने की चुनावी घोषमा पर अमल करने के लिए यूपी में आजकल लैपटॉप के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। शनिवार को इसके लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन हो रहा था। मुफ्त लैपटॉप के लिए छात्र यूनिवर्सिटी में फॉर्म लेने पहुंचे थे। छात्रों की तादाद काफी ज्यादा थी जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस या सुरक्षा बल तैनात नहीं थे। इससे यहां अव्यवस्था फैल गई। फॉर्म को लेकर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। बवाल इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान छात्रों ने फॉर्म बांट रहे कर्मचारी से फॉर्म छीनने की कोशिश भी की। पुलिस ने मौके पर आकर हालात काबू में करने की कोशिश की, तो छात्र और भड़क गए। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर छात्रों को यूनिवर्सिटी से बाहर खदेड़ा।
[bannergarden id=”8″]
समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं को लुभाने के लिए मुफ्त लैपटॉप देने की घोषणा की थी जिसके बाद उसे युवा वर्ग का विशेष समर्थन मिला| अब आगामी 11 मार्च से प्रदेश में लैपटॉप दिए जायेंगे|
[bannergarden id=”8″]
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन्ही लैप टेप के लिए फार्म वितरित किये जा रहे थे| जिसके बाद पहले फार्म लेने के चक्कर में दो छात्र गुटों में कहासुनी हो गयी बात इतनी बढ़ी की कैम्पस युद्ध का मैदान बन गया दोनों ओर से पत्थर और देशी बमों का खुल कर प्रयोग किया गया| मौके पर मौजूद पुलिसबल ने हुडदंग कर रहे छात्रों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया|