संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति सहित सात पर हत्या का आरोप

Uncategorized

majveenFARRUKHABAD : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा निवासी शान मोहम्मद पुत्र मंसूर की पत्नी मैजवीन की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। मौके पर पहुंची विवाहिता के परिजनों ने पति सहित सात पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के भाई अकवर खां पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम दहेलिया थाना अलवर जिला हरदोई ने बताया कि 17 मई 2012 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसने अपनी बहन मैजवीन का विवाह शान मोहम्मद के साथ किया था। विवाह के कुछ समय बाद से ही शान मोहम्मद के अलावा सास ससुर, देवर व ननदें एक लाख रुपये को लेकर मैजवीन को प्रताड़ित करने लगे। जिसकी जानकारी कई बार उसने अकवर को दी। बीती रात मैजवीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसकी जानकारी भड़ौसा गांव के majveen,s familyनौशाद पुत्र शमीम ने फोन द्वारा मृतका के भाई अकबर को फोन द्वारा दी। सूचना पर अकबर के साथ में उसके गांव के ही अहमदनूर, कमरुद्दीन, मुस्ताक अहमद जब ग्राम भड़ौसा पहुंचे तो उसका शव चारपाई पर पड़ा था और पति शान मोहम्मद के अलावा अन्य परिजन भी मौके से फरार थे।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में मृतका के भाई अकबर ने सास शफजहां, ससुर मंसूर व मृतका के देवर शान मोहम्मद, जुल्फिकार, गुड्डू के अलावा ननद मैकिन्ना व तवस्सुम के खिलाफ थाना जहानगंज में तहरीर दी गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की मौत फांसी लगने से हुई है।