युवाओं ने निकाली अर्थी और मुर्दाबाद के नारों के साथ जलायी सलमान की चिता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कानून मंत्री द्वारा उनके जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर लग रहे आरोपों को देखते हुए नगर के मुख्य मार्ग पर शव यात्रा निकालकर विरोध जताया और मुख्य बाजार में जमकर नारेबाजी करते हुए घुमना पर उनकी चिता जला दी।

फर्रुखाबाद विकास मंच ने कहा कि ट्रस्ट में विकलांगों के पैसे के घोटाले को लेकर पूरे देश की जनता एकजुट हो गयी है। विकास मंच जनता के साथ है और सलमान खुर्शीद को यह हिदायत देता है कि वह अपने कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाये। इण्डिया अगेंस्ट करप्शन व मीडिया पर हमला इसका उदाहरण है। अगर एआईसी पर दोबारा इस तरह की हरकत हुई तो संगठन ईंट से ईंट बजा देगा। दो दर्जन से अधिक युवा कार्यकर्ता रोड पर चिता लेकर निकले तो सड़क के दोनो तरफ देखने वालों की भीड़ लग गयी। फर्रुखाबाद विकास मंच ने कहा कि केजरीवाल के फर्रुखाबाद आने पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता केजरीवाल की सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। इस दौरान संगठन के नगर अध्यक्ष राहुल जैन, नगर उपाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, क्षत्रिय महामंत्री शिवम राठौर के अलावा अभिषेक वर्मा, कमल कुमार, दिलशाद खलीफा, आमिर खलीफा, अंकुर श्रीवास्तव, अरवाज खान, शाविर अंसारी, शाहिद अंसारी, तौसीक अंसारी, अकरम अंसारी, फैसल अंसारी, अली खान, चांद मियां, राजू यादव, शिवा ठाकुर आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

गलाघोंटू वयान दे रहे सलमान खुर्शीद
फर्रुखाबाद: यूथ अगेंस्ट करप्शन बार्ड नम्बर 37 की बैठक संगठन के जिला सह संयोजक शैलेन्द्र अग्निहोत्री के खड़िहाई स्थित आवास पर हुई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने कहा कि सलमान खुर्शीद गलाघोंटू वयान देकर देश के लिए नई समस्या खड़ी कर रहे हैं। जिला संयोजक धर्मवीर राजपूत एडवोकेट ने कहा कि सलमान इस्तीफा दें। केजरीवाल के स्वागत में यूथ इण्डिया करप्शन तैयार है। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद की जनता सलमान के इस घिनौनी मानसिकता की कड़ी अवहेलना करती है।

इस दौरान दिनेश मिश्रा, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, देव पाठक, शशांक शेखर, अमित पाठक, धर्मवीर राजपूत, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, ईसा कुमार आदि लोग मौजूद रहे।