फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सिठऊपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र बीरवती को मंगलवार को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने फुकनी से पीट पीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना शिक्षामित्र नेताओं के साथ थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शिक्षामित्र की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
घायल शिक्षामित्र कुमारी बीरवती ने बताया कि वह अपने स्कूल में बैठी थी तभी गांव की ही प्रीती पुत्री जयसिंह आयी और कहा कि बच्चों की छात्रवृत्ति अध्यापक मिलकर खा जाते हैं और फिर खाते क्यों खुलवा रहे हैं। बीरवती से इस बात को लेकर कहासुनी होने लगी। शिक्षामित्र का आरोप है कि प्रीती ने उसे स्कूल में ही गालीगलौज कर दिया। जिसकी शिकायत करने जब वह उसके घर गयी तो उसके भाइयों बीर बहादुर व नन्हें सिंह के साथ प्रीती ने मिलकर उसे फुकनी से बुरी तरह से पीट दिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। मामले की सूचना थाना मऊदरवाजा में दी गयी। शिक्षामित्र बीरवती ने आरोपी प्रीती व उसके दोनो भाइयों बीरबहादुर व नन्हें सिंह के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
[bannergarden id=”8″]
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि प्रीती का भाई कक्षा एक का छात्र है। जिसके खाते का नम्बर लेकर प्रीती गयी थी और शिक्षामित्र से विवाद हुआ। मामले के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जांच की जा रही है।