गाटर लदा ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर खड्ड में गिरा तीन घायल

Uncategorized

IMG_20141012_173627फर्रुखाबाद :ग्राम दलेलगंज से गाटर लेकर वघऊ जा रहे ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर गाँव के निकट खड्ड में घुस गया जिससे ट्रैक्टर पर सवार धर्मेन्द्र, ओमवीर, व करू गाटर के बीच फसने से घायल हो गए हैं ग्रामीणों ने घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस से उपचार हेतु कायमगंज सी.एस.सी.भेजा मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को तेज गति से ले जा रहा था जो अनियन्त्रित होकर खड्ड में घुसा जिसमें उक्त तीनों लोग फस कर घायल हो गये थे ट्रैक्टर दलेलगंज निवासी ब्रजराज सिंह यादव का है