अनुदान की चेक लेने बीमार को गोद में लेकर पहुंचे परिजनों को डीएम ने हड़काया

Uncategorized

dm pawan kumarFARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन बीमार लाभार्थियों को बीमारी का इलाज कराने के लिए अनुदान की 20-20 हजार की चेकें वितरित कीं। बीमारी अनुदान की चेक लेने बीमार विकलांग को गोद में उठाकर पहुंचे परिजनों को जिलाधिकारी ने जमकर हड़काया। जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थी के परिवार का कोई भी व्यक्ति चला आता तो भी चेक मिल जाती, बीमार व्यक्ति को लाने की क्या आवश्यकता थी।

[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री सहायता कोष की चेके लेने पहुंचे विनीता व वीरेन्द्र को जिलाधिकारी ने 20-20 हजार रुपये की चेक वितरण करने के बाद तीसरे लाभार्थी रामरतन पुत्र मुन्शीलाल dm pawan kumar1निवासी ननदा रतन थाना मऊदरवाजा को जैसे ही बुलाने के लिए कहा तो रामरतन के परिजन उसे गोद में उठाकर डीएम के सामने लेकर पहुंच गये। बीमार रामरतन के पेशाब की नली  लगे हुए व गंभीर हालत देखकर उन्होंने परिजनों की जमकर लताड़ लगायी। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर बीमार को साथ लेकर नहीं आते तो क्या चेक नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि यदि परिजनों में से भाई, माता, पिता कोई भी चला आता उसे चेक दे दी जाती। जिसके बाद रामरतन को 20 हजार रुपये की चेक दे दी गयी।