यूपी के खाद्य मंत्री राजा भैया पर सीओ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

raja bhaiyaप्रतापगढ़| उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हथिगवां क्षेत्र में शनिवार की सीओ जिया उल हक की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह और उनके करीबी चार लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज हो गया है| पुलिस के अनुसार कुंडा सीओ की हत्या में नामजद दो अभियुक्त गुड्डू सिंह और राजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों में कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव अभी फरार हैं। इस घटना में पुलिस अब तक चार एफआइआर दर्ज की हैं।

[bannergarden id=”8″]

रविवार को प्रतापगढ़ पहुंची सीओ की पत्नी परवीन ने एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार को बताया कि जियाउल हक को राजा भैया के करीबियों से खतरा था और यह बात वह कई बार बता चुके थे। इन्हीं सबने मेरे पति की हत्या की है। इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था को उन्होंने तहरीर भी दी थी। । देर शाम शासन स्तर से मंजूरी के बाद हथिगवां थाने में एफआइआर दर्ज की गई। आइजी आलोक शर्मा ने बताया कि गुड्डू सिंह, रोहित सिंह और कुंडानगर पालिका चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ क्षेत्राधिकारी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। इसमें राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बनाकर 120बी का मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में गांव के प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई थी | इस घटना को नियंत्रित करने गए कुंडा सीओ की भी हिंसा के दौरान मौत हो गई थी| पुलिस ने बताया कि कुंडा में हथिगांवा क्षेत्र के वलीपुर गांव में पूर्व ग्राम प्रधान के समर्थकों ने वर्तमान ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी| घटना से गुस्साए वर्तमान ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पूर्व ग्राम प्रधान के घर हमला कर काफी तोड़-फोड़ की और महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की|पुलिस के मुताबिक इसके बाद दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई| दोनों तरफ से होने वाली गोलीबारी में गोली लगने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए|

वहीँ, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है| राजा भैया ने कहा कि मृतकों के परिजनों की तरह वो भी चाहते है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाय ताकि सच्चाई सामने आ सके| उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं। दोषी पाए जाने पर सजा भुगतने को तैयार है।