करोड़ों के टेन्डर को लेकर पीडब्लूडी ठेकेदारों में मारपीट, तनी राइफलें

Uncategorized

tenderFARRUKHABAD : अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड कार्यालय फतेहगढ़ में बुधवार को करोड़ों के टेन्डर को लेकर हुए विवाद में ठेकेदारों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनो पक्षों से राइफलें तनी रहीं। ईंटपत्थर चलने व मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफादफा कर दोनो पक्षों को फिलहाल शांत कर दिया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जानकारी के अनुसार पीडब्लूडी में दो करोड़ की निविदा निकाली गयी थी। जिसमें सत्ता पक्ष के मंत्री व दूसरे गुट के कुछ ठेकेदार टेन्डर डालने के लिए अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड कार्यालय फतेहगढ़ पहुंचे। जहां पर किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया। मंत्री समर्थक दो लोगों पर शहर के कुछ अन्य ठेकेदारों व उनके 10-12 समर्थकों ने राइफलें तानते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद ईंटपत्थर भी चल गये। सूचना कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी गयी। फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन लगभग 10 मिनट तक कोतवाल के सामने भी दोनो पक्षों से राइफलें तनी रहीं। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण काफी देर में शांत हो सका। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है।