आज आप पटाखे खरीदने जाएं, तो चीनी पटाखे ना लाएं

Uncategorized

patakhe12फर्रुखाबाद: इस दीवाली बाज़ार में अगर पटाखे खरीदने जाएं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए इस नारे को जेहन मं जरूर रखें। भारत सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक चाइनीज़ पटाखों को रखना और बेचना दोनों गैरकानूनी है। कहीं आप जाने अनजाने कोई गैरकानूनी काम तो नहीं कर रहे?

दीवाली पर बाजार पटाखों से सजे हैं। दीवाली पर होने वाली आतिशबाज़ी और पटाखों का महत्व दशकों से बरकरार है। लेकिन इस दीवाली पटाखा खरीदने से पहले एक बार ये जरूर देखें कि कहीं वो पटाखा। मेड इन चाइना तो नहीं। ये पटाखे गैरकानूनी तरीके से भारत में लाए गए हैं। और गैरकानूनी तरीके से बेचे जा रहे हैं, लेकिन ये खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहे हैं। और लोग खूब खरीद भी रहे हैं क्योंकि ये भारतीय पटाखों से सस्ते हैं और इनमें ज्यादा वराइटी है ।

दुकानदारों का कहना है कि लोग खूब पटाखे खरीद रहैं है लोगों में भी चीनी पटाखों का ज्यादा क्रेज़ है, फैंसी पैकिंग में पैक्ड ये पटाखे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। पर इन्हें खरीद कर न सिर्फ आप जुर्म के भागीदार बन रहे हैं बल्कि भारतीय पटाखा कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मेक इन इंडिया के खिलाफ काम कर रहे हैं। बल्कि सबसे अहम ये कि आप खुद अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

चाइनीज़ पटाखे 6000 करोड़ के सालाना घरेलू पटाखा उधोग के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हैं, भारतीय पटाखे थोड़े महंगे एलूमिनियम पाउडर से बनाए जाते हैं जबकि चीनी पटाखों में पोटेशियम क्लोराइड जैसा सस्ता और घातक विस्फोटक होता है। तो सोच लीजिए कहीं सस्ते और गैरकानूनी पटाखों के चक्कर में आप इस दीवाली अपने घरवालों को किसी मुसीबत में तो नही डाल रहे हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]