पूर्ति निरीक्षक ने दी कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर

CRIME FARRUKHABAD NEWS Uncategorized जिला प्रशासन

indexFARRUKHABAD : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बर्ना बुजुर्ग के कोटेदार महाप्रताप सिंह द्वारा सरकारी राशन में भारी घोटाला किये जाने की पुष्टि हो जाने के बाद पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के विरुद्व धारा 3/7 का मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।

विदित हो कि बर्नाबुजुर्ग निवासी रामतीर्थ, सतीश, विजयपाल, जहांगीर खां, शैलेन्द्र सिंह द्वारा कोटेदार महाप्रताप सिंह की जनरवरी माह में शिकायत की गयी थी। जिसके बाद गड़बड़ी की जांच करने के लिए एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार को तत्काल मौके पर जाकर जांच के आदेश दिये थे। नायब तहसीलदार द्वारा 11 जनवरी को कोटेदार के यहां जांच की गयी तो कोटेदार नहीं मिला। जिस पर दुकान में ताला डाल दिया गया।

[bannergarden id=”8″]
बाद में 14 फरवरी को नायब तहसीदार मनोज कुमार ने दुकान का सत्यापन किया तो भारी खामियां पायी गयीं। जांच में स्पष्ट हो गया कि विक्रेता द्वारा अनुसूचित वस्तु वितरण आदेश व निष्पादित अनुबंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन किया है। जो धारा 3/7 के अन्तर्गत दण्डनीय है।

जिलाधिकारी के आदेश 28 फरवरी के अनुपालन में कोटेदार महाप्रताप सिंह के विरुद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए पूर्ति निरीक्षक ने थाना जहानगंज में तहरीर दी है।