गैर इरादतन हत्या में पिता-पुत्र समेत पांच गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गली में नाली के निर्माण करने के विरोध में लाठीडंडों से हुई पिटाई से युवक की मौत के मुकदमे पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को रिमांड कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हूयाकूबपुर निवासी अहिवरन का पड़ोसी रामबाबू बाथम से गली में छत का पानी गिरने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। गुरुवार शाम पांच बजे रामबाबू बाथम गली में नाली का निर्माण करा रहे थे। अहिवरन ने नाली निर्माण का विरोध किया। इसको लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगा। रामबाबू बाथम के परिवार के लोग लाठीडंडा लेकर बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। पिता को पिटता देखकर पुत्र प्रदीप (28), भतीजी सपना बचाने आई। उसके साथ भी मारपीट कर दी। हमलावरों ने प्रदीप की लाठीडंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया और वहीं गली में गिर पड़ा। यह देखकर हमलावर धमकी देकर भाग गए। परिजनों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से घायल को डाक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर जाते समय प्रदीप की मौत हो गई थी। पिता अहिवरन की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी रामबाबू बाथम, उसके पुत्र राजीव, संजीव, भाई महाराम, विनोद बाथम, महाराम की पत्नी, रामबाबू की पत्नी, विनोद बाथम की पुत्री गीता व दुर्गा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी रामबाबू, उसके पुत्र संजीव उर्फ संदीप, राजीव, रामबाबू की पत्नी गिरजादेवी और पुत्री गीता रानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया है।