जेब गरम होते ही आग लगने की चिंता खत्म, मेला परिसर में कूड़ा डाल रहे आलू दुकानदार

Uncategorized

ganga2 ganga1फर्रुखाबाद: गंगा तट घटियाघाट पर लगे मेला रामनगरिया में इस समय भुने आलू की दुकानों पर खासी भीड़ रहती है। लोग मेले में गंगा स्नान के बाद भुने आलू का मजा लेने से नहीं चूक रहे हैं। जिससे गंगा तट पर भुने आलू की दुकानें भी बढ़ गयीं हैं। बीते दिनों ही एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने आग लगने की चिंता को भांपते हुए आलू दुकानों को मेला क्षेत्र से बाहर लगाने व कूड़े को काफी दूरी पर रखने के निर्देश दिये थे। लेकिन आलू दुकानदारों द्वारा मेला प्रबंधक की जेब गरम कर दिये जाने के बाद अब उन्हें आग की कोई चिंता नहीं रह गयी है।

रामनगरिया मेले में अनियमितातओं का अम्बार लगा हुआ है। कहीं कूड़े के ढेर लगे हैं तो कहीं गंदगी फैली है। सब कुछ अस्तव्यस्त सा लग रहा है। जिससे आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने पर प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस समय मेला प्रबंधक को वसूली के अलावा कोई भी व्यवस्था करने की फुर्सत नहीं है। बीते दिनों ही एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने निरीक्षण के समय कहा था कि मेला परिसर में लगी भुने आलू की दुकानों को मेले से बाहर किया जाये। आलू भूनने वाली भट्ठियों से आग लगने का खतरा रहता है। जिससे उनके कूड़े को भी काफी दूरी पर डालने के लिए कहा गया था। लेकिन एसडीएम के निर्देश को कूड़े के ढेर में डालकर मेला प्रबंधक द्वारा भुने आलू के दुकानदारों से वसूली करने के बाद उन्हें उन्हीं स्थानों पर दुकानें लगाने की छूट दे दी है। जिससे कभी भी आग जैसी बड़ी घटना घट सकती है।

[bannergarden id=”8″]

वहीं मेला क्षेत्र में जगह जगह गंदगी पसरी है। जबकि प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में तीन तीन दिन एक ब्लाक के ग्राम पंचायत सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। लेकिन सफाईकर्मी गंगा तट पर जाकर मौज मस्ती करके लौट रहे हैं लेकिन सफाई कार्य कोई नहीं कर रहा है। जबकि सफाई के लिए प्रशासन द्वारा 20 गाड़ियां भी उपलब्ध करायी गयी हैं। लेकिन यह गाड़ियां खुद ही कूड़े के ढेर में तब्दील होती गंगा तट पर पड़ी दिखायी दे रहीं हैं।