उपजिलाधिकारी के छापों में अनियमिततायें मिलीं, 2 कोटेदारों पर एफआईआर के निर्देश

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद) : उपजिलाधिकारी ने बुधवार को राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान दो दुकानों पर अनियमिततायें मिलने पर उनके खिलाफ जांच कर दिये कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

बुधवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने कई कोटा राशन दुकानों को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के गांव मुडौल राशन डीलर मुकेश की दुकान पर छापामार कार्रवाई में कई अनियमिततायें मिली। जिस पर उपजिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पैक्टर को कडे निर्देश दिये और कहा कि इनकी जांच कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। इसके बाद उपजिलाधिकारी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने राशन डीलर जावेद की दुकान पर भी छापामार कार्रवाई की। यहां पर भी उपजिलाधिकारी को कई अनियमिततायें मिली। इनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ सप्लाई इंस्पैक्टर विंद्रा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।