6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी का शांतिभंग में चालान

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम नवादा पहाड़पुर में 6 वर्षीय बालिका को टाफी का लोभ देकर एक युवक अपने घर में ले गया। जहां उसने बलात्कार का प्रयास किया। बालिका की चीख पुकार पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर ही उसे पकड़कर जमकर मारपीट की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी का मात्र शांति भंग में चालान करके मामले को दबा दिया।

bannergarden id=”8″]

बीते 28 जनवरी को ग्राम नवादा निवासी 6 वर्षीय बालिका अपने घर के पास खेल रही थी। उसी समय गांव के ही करू बाथम ने टाफी का लालच देकर उसे अपने घर बुलाया। साथ में उसका आठ वर्षीय भाई भी उसके साथ था। उसने भाई को टाफी देकर टरका दिया तथा बालिका को अपने घर के अंदर ले गया और उसने अपने व बालिका के कपड़े उतार दिये व बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसी समय बालिका चिल्लाने लगी तो उसके भाई ने आवाज सुनी तो घर पर जाकर परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन करू के घर आये और करू को नशे की हालत में नंगा लड़की के साथ देखा तो मौके पर ही पकड़कर पिटायी करनी शुरू कर दी। परिजनों ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी व करू बाथम को पुलिस को सौंप दिया। जहां से नबावगंज थाना पुलिस उसे ले आयी। लेकिन तीन दिन तक मामले को टालने के बाद आरोपी करू बाथम का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नबावगंज राघवन सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों का आपसी विवाद था। छेड़छाड़ के विषय में जानकारी हुई थी लेकिन बालिका के पिता ने इस सम्बंध में कोई तहरीर थाने में नहीं दी, जिस बजह से आरोपी का चालान शांति भंग की धारा 151 में किया गया।