डेढ़ माह बाद भी खुले घूम रहे हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं

Uncategorized

police pitaiफर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी रामवीर को गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। जिस पर रामबीर के पुत्र ने अमृतपुर थाने में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें एक आरोपी ने आत्मसमर्पण किया वहीं दूसरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस अभी नहीं कर रही है।

विदित है कि 11 दिसम्बर को सांय पांच बजे रामबीर माली का अपहरण कर हत्या के बाद शव को एक गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। परिजनों ने काफी खोजवीन की लेकिन जब पता नहीं चला तो थाना अमृतपुर में 12 दिसम्बर को गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। गुमशुदगी दर्ज होने के 19 दिन बाद 7 जनवरी को रामबीर का शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आठ जनवरी को मुकदमा संख्या 9/13 धारा 147, 364, 302, 201 आईपीसी के तहत आरोपी दयाराम, लज्जाराम, संतोष पुत्र रामेश्वर व संतोष पुत्र भारत सिंह के अलावा श्रीपाल व नन्हकू के खिलाफ मृतक रामबीर के पुत्र विपिन कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसके बाद श्रीपाल ने न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण कर दिया तो वहीं नन्हकू को पुलिस ने जेल भेजा। [bannergarden id=”8″]

घटना में आरोपी दयाराम, लज्जाराम, संतोष व संतोष पुत्र भारत सिंह को पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर रही है। मृतक रामबीर के पुत्र विपिन कुमार का आरोप है कि चारो आरोपियों ने 13 जनवरी की रात उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है। इस सम्बंध में किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी एक पंचायत की व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

अमृतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों के सम्बंध में विवेचना चल रही है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।