होन्डा एजेंसी पर गये विधि छात्रों के साथ मारपीट

Uncategorized

FARRUKHABAD : होन्डा एजेंसी पर एजेंसी मालिक के पिता और अधिवक्ता छात्रों में मारपीट हो गयी। जिसमें दोनो पक्षों के लोग चुटहिल हो गये। छात्रों ने लोहिया अस्पताल में अपना मेडिकल परीक्षण कराया है।ghayal

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर स्थित होन्डा एजेंसी पर पहुंचे एस डी सिंह विधि महाविद्यालय के छात्रों को एजेंसी मालिक के कर्मचारियों ने पीट दिया। पीड़ित विधि छात्र यूशुफ अली उर्फ सोन्टी पुत्र राशिद अली ने बताया कि उसने हीरोहाण्डा साइन मोटरसाइकिल 62 हजार रुपये में फाइनेन्स पर खरीदी थी। जिसमें 30 हजार रुपये जमा कर 32 हजार रुपये को किस्तों में जमा करना था। कागजी कार्यवाही के लिए उसने अपने पिता राशिद अली के चार फोटो व अन्य जरूरी कागजात एजेंसी को उपलब्ध करा दिये थे।

सोन्टी ने आरोप लगाया कि वह शुक्रवार को विधि महाविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा देने गया था। जहां एजेंसी की तरफ से बार बार फोन करके कागजों की पुनरीक्षण के लिए बुलाया गया। सोन्टी नेकपुर निवासी अपने मित्र शशीकांत पुत्र श्यामकुमार चतुर्वेदी के साथ एजेंसी पर पहुंचा तो एजेंसी में सोन्टी के पिता की फोटो पुनः मांगी गयी। कर्मचारियों ने कहा कि फोटो खो गयी हैं। जिसको लेकर कर्मचारियों व दोनो विधि छात्रों में कहासुनी शुरू हो गयी। विधि छात्र सोन्टी ने आरोप लगाया कि इसी बीच एजेंसी मालिक सुशित कटियार के पिता ने उसके साथी शशीकांत पर थप्पड़ चला दिया। देखते ही देखते एजेंसी के सभी कर्मचारी मारपीट करने लगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

एजेंसी मालिक सुशित कटियार ने बताया कि युवक उनकी एजेंसी पर आकर गुन्डा टैक्स मांग रहे थे। जिसको लेकर पिता से विवाद शुरू हुआ। उनके पिता भी चुटहिल हुए हैं, जिन्हें प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दोनो पक्षों की तरफ से जबाबी रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घायल छात्रों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।