कुम्भ के कारण सूने पड़े रहे गंगा के घाट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मकर संक्रांति के अवसर पर इलाहाबाद में ऐतिहासिक कुम्भ स्नान होने के कारण फर्रुखाबाद घटियाघाट पर पिछले वर्षों की अपेक्षा स्नानार्थियों की भीड़ कम दिखी। इसके बाद भी श्रद्धालुओं में गंगा स्नान के प्रति काफी जोश दिखा। लोगों ने खिचड़ी भोज के साथ ही गंगा स्नान किया व गंगा के तट पर कन्या खिलाकर व अन्य दान इत्यादि कर पुण्य लाभ कमाया।

इलाहाबाद कुम्भ मेले के कारण इस बार मकर संक्रांति का कुछ ज्यादा ही महत्व माना जा रहा था। जिसको लेकर प्रशासन भी काफी तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन जिस तरह से प्रशासन की तरफ से तैयारियां इत्यादि की जा रहीं थी। उस तरीके से गंगा तट घटियाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटी। सुबह जहां लाखों लोगों की भीड़ घटियाघाट तट पर जुटने की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन सुबह सुबह सामान्य पर्वों की भांति ही लोग गंगा स्नान करते दिखे। लेकिन श्रद्धालुओं में इलाहाबाद कुंभ जैसा ही जश्न का माहौल दिखा। लोग बड़े ही श्रद्धा के साथ गंगा में स्नान करने के बाद गंगा तट पर दान पुण्य करते दिखे। लोगों ने कन्याओं को भोज कराकर व साधु संतों को दानकर पुण्य लाभ कमाया। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर दान करने से सामान्य दिनों से सौ गुना लाभ मिलता है।