पुलिस चौकी की नाक के नीचे चोरों ने सर्राफे की दो दुकानों के शटर उचकाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का लाभ उठा कर बीती रात चारों ने घटियाघाट बाजार में दो सर्राफे की दो दुकानों के शटर उचका कर लाखों की नगदी जेवर पार कर दिये।

घटियाघाट चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्‍थित मुख्‍य बाजार में सर्राफे की दो दुकानों के शटर चोरों ने तोड़ दिये। दोनों दुकानों पर चोरों ने काफी इत्‍मिनान से चोरी की। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने बाकायदा सोने चांदी के जेवर ही उड़ाये और आर्टीफीशियल आभूषण शोकेस में ही लगे छोड गये। टूटे शटर के पास ही एक लाल रुपट्टे के पड़े मिलने से शक किया जा रहा है कि चारों के साथ संभवत: कोई महिला भी थी। पूज ज्‍वैलर्स के मालिक शिवराम सिंह पूत्र करोड़ी लाल निवासी अमेठी कोहना ने बताया कि उनकी दुकान से आधा किलो पुरानी व दो किलो नयी चांदी, 10 ग्राम नाक के फूल, एक जोड़ी कुंडल व मोती की माला चोरी गयी है। जय गंगा ज्‍वैलर्स के मालिक संजीव कुमार पुत्र पन्‍ना लाल निवासी खतराना फर्रुखाबाद ने बातया कि दुकान में रखे बीस हजार रुपये नगद व खाली पर्स-कलंडर आदि चोरी गये हैं।