प्रधान पर गुन्डा एक्ट की कार्यवाही

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगला दाउद सरैया निवासी ग्राम प्रधान के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उनके खिलाफ गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की गयी है।

नगला दाउद सरैया के फीरोज उर्फ अन्ना पुत्र नौशाद ग्राम प्रधान हैं। फीरोज के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित छः मुकदमें कमालगंज थाने में चल रहे थे। फीरोज पर मुकदमा संख्या 320 में धारा 223, 325, 504, 506, मुकदमा संख्या 294/2003 में धारा 223, 324, 307 सहित 6 मुकदमें लंबित हैं। फीरोज के छोटे भाई इजराइल पुत्र नौशाद की हिस्ट्रीशीट कमालगंज थाने में खुली हुई है। जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 253 के अनुसार लूट, पुलिस मुठभेड़ सहित कई मुकदमें लंबित हैं। वहीं प्रधान के मामा गांव नगला दाउद निवासी सलाउद्दीन पुत्र मशरुद्दीन पर जिला बदर की कार्यवाही हो चुकी है। जोकि उच्च न्यायालय से स्टे ले आये हैं। पुलिस ने सारे आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रधान के खिलाफ गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की है।