स्वास्थ्य मेले में 467 मरीजों ने कराया परीक्षण

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कायमगंज में स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मेले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार के स्मार्ट कार्ड धारकों को निःशुल्क चिकित्सीय सेवा प्रदान की गयी। मेले में 476 मरीजों ने अपना परीक्षण कराकर दवाई ली।
शनिवार को नगर के सरकारी अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा बीमा योजना के तहत लगे मेले का उदघाटन अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजवीर सिंह, डा0 चन्द्र शेखर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले में आर के हास्पीटल, मेजर एसडी सिंह कालेज, बुद्ध नर्सिंग होम, श्रीजी हास्पीटल, फर्रूखाबाद सिटी हास्पीटल, मदर एण्ड चाइल्ड केयर सेण्टर, आकांक्षा नर्सिंग होम, एसएसजी हेल्थ केयर सेण्टर, शिव हास्पीटल एवं कायमगंज के चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में बीपीएल स्मार्ट कार्ड धारकों को सेवा एवं सुविधा प्रदान की गयी।

स्वास्थ्य मेले में 162 स्मार्ट कार्ड धारकों एवं 305 अन्य मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया गया। इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश अग्रवाल, डा0 महेन्द्र कुमार, डा0 अमित श्रीवास्तव, डा0 नदीम इकबाल, डा0 कालका प्रसाद, एसके गुप्ता, मोहित गंगवार आदि मौजूद रहे।