किसान यूनियन नेता की कार ने व्यापारी को ठोका, मौके पर ही मौत

Uncategorized

PRAVESH SAXENA CHHIBRAMAUफर्रुखाबाद: कमालगंज: तेज रफ़्तार की कार ने कपड़ा व्यापारी को ठोक दिया जिससे उसकी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। कार किसान यूनियन के नेता ध्रुव प्रकाश मिश्रा उर्फ़ नन्ही पंडित की बतायी जा रही है| मृतक व्यापारी ज्योता मोहम्दाबाद का मूल निवासी था और छिबरामऊ में कपडा का व्यवसाय कर रहा था|
[bannergarden id=”8″]
पड़ोसी जिला कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के मोहल्ला इंदरानगर निवासी 36 वर्षीय प्रवेश कुमार सक्सेना अपनी टीवीएस बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे। पत्नी सविता उर्फ नीतू साथ थी। साय करीब 3 बजे यूपी 76/ पी 2650 की जोरदार टक्कर लगने से प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पत्नी को छिबरामऊ एवं प्रवेश सक्सेना के शव को 108 एंबूलेंस से कमालगंज पीएससी भेजा गया। प्रवेश कोतवाली मोहम्दाबाद के धीरपुर ज्योता के मूल निवासी थे। उन्होने छिबरामऊ में कपड़े की दुकान खोली है। दुर्घटना करने वाली कार कमालगंज निवासी ध्रुवप्रकाश मिश्रा उर्फ नन्ही पंडित की है। जो भारतीय किसान यूनियन कानपुर मंडल के महासचिव है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]