मासूम को न्याय दिलाने हिजाम, भाजपा सड़कों पर उतरने के लिए तैयार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पांच वर्षीय शिखा के साथ उसके ही पड़ोसी अनस द्वारा बलात्कार किये जाने के आरोप ने अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा व हिंदू जागरण मंच के नेता पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने को कमर कस रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के  प्रांशुदत्त द्विवेदी, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी व डा0 रजनी सरीन ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये आदोलन की चेतावनी दी है।

इस सम्बंध में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सख्त लहजे में कहा है कि मासूम के साथ इस तरह का कृत्य निंदनीय है। जो दरिंदगी की इंतहां है। आरोपी को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। प्रांशुदत्त ने कहा कि पुलिस द्वारा पीड़िता के मकान मालिक की पिटायी करना पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्हं लगाता है। इस तरह के कृत्य करने वाले कोतवाली के पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

वहीं भाजपा नेता रजनी सरीन सुबह से ही पीड़िता के साथ रहीं। शाम को अपने चिकित्सालय पर बुलायी गयी प्रेस वार्ता में डा0 सरीन ने कह दिया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिल गयी है। जिस बजह से उसने पीड़िता के मकान मालिक की पिटायी कर दी। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनैतिक लड़ाई नहीं होगी। यह महिलाओं के हक की लड़ाई है। जिसे जनपद की महिलायें उनके साथ मिलकर लड़ेंगी।

वहीं हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने कहा कि वह पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि मासूम के साथ दुराचार जैसा घिनौना कृत्य करने वाले युवक को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस सम्बंध में हिन्दू जागरण मंच पीड़िता के घर जाकर उनसे भेंट करेगा। उन्होंने कहा कि आरोपी की पैरवी करने वाले यह समझ लें कि वह भी इस कृत्य में बराबर के भागीदार हैं। दीपक द्विवेदी ने कहा कि उनका संगठन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।