डग्गामार मुख्यबाजार में घुसे तो पिकेट ड्यूटी के सिपाहियों की खैर नहीं: सीओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कही माह पूर्व शहर में चलाये गये अतिक्रमण व डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान समाप्त होने के बाद कानून को लापरवाही के बक्से में बंद करके ताला डाल दिया गया है। जिसका पूरा फायदा शहर की पुलिस ने उठाना शुरू कर दिया और पैसे के लेनदेन को लेकर टैक्सियों को लालगेट से चौक तक जाने की इजाजत मिल गयी है। जिस पर सीओ सिटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शहर कोतवाली के एस एस आई की क्लास लगायी और कहा कि अगर डग्गामार वाहन मुख्य बाजार में घुसे तो सम्बंधित पिकेट ड्यूटी के सिपाहियों पर कार्यवाही की जायेगी।

व्यापारियों व बैंक अधिकारियों की बैठक में डग्गामार वाहनों के शहर में घुसने को लेकर छिड़ी बहस पर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा पैसे लेकर वाहनों को अंदर प्रवेश करने का आरोप व्यापारियों ने लगाया। व्यापारियों ने कहा कि जब मौके पर पिकेट के सिपाही लालदरबाजे पर रहते हैं तो फिर टैक्सी इत्यादि वाहन मुख्य बाजार में प्रवेश कैसे कर जाते। इस पर मौके पर मौजूद शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ गलती पुलिस की है लेकिन टैक्सी चालक लाल गेट से बच्चों को लेकर मुख्य बाजार में घुसते हैं और वापसी में सवारियां भर लेते हैं। जिस पर व्यापारी विफर गये और कहा कि दोनो तरफ से भी सवारी लेकर टैक्सियां घुसतीं हैं। क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने एस एस आई विग्गन सिंह की क्लास लगा दी और उन्हें हिदायत दी कि पिकेट ड्यूटी पर लगाये गये सिपाहियों को सख्त हिदायत दे दें कि अगर कोई भी डग्गामार वाहन मुख्य बाजार में घुसा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

व्यापारियों ने की टीएसआई को हटाने की मांग
व्यापारी नेता इकलाख खां ने क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह से मांग की शहर में लग रहे जाम व डग्गामार वाहनों पर कोई नियंत्रण न होने की मुख्य बजह वर्तमान टीएसआई रामसिंह बघेल को हटाने की मांग की।