सपा के बढ़पुर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ेगी उर्मिला की पुत्रवधू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के द्वारा बढ़पुर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच पाला खिंच गया है। जिसमें एक तरफ उर्मिला राजपूत तो दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता। प्रत्याशियों की घोषणा से नाराज चल रहीं पूर्व विधायक उर्मिला पहले ही पार्टी की बैठक में डटकर विरोध कर चुकीं हैं। मंगलवार को पूर्व विधायक उर्मिला ने अपनी पुत्रवधू को चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। जिससे ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में नया रंग आ गया है।

बढ़पुर से सपा उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह बाबी के भाई यशपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं मोहम्मदाबाद से मंत्री नरेन्द्र सिंह की भाभी बसंती देवी चुनाव मैदान में आ गयीं हैं। यह बात पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को नागवारा गुजरी। क्योंकि बढ़पुर से वह अपनी पुत्रवधू उर्मिला को ब्लाक प्रमुखी का दावेदार मान रहीं थीं। इसके चलते उनका विरोध सामने आ गया और पार्टी में चल रही अन्तर्कलह आखिर सार्वजनिक हो ही गयी। जहां एक ओर यशपाल सिंह यादव बढ़पुर से ब्लाक प्रमुख चुनाव मैदान में हैं तो इस बात का विरोध पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने बीते दिन ही किया था और कहा था कि वह बढ़पुर से लोधी या मुसलमान को लड़वाना चाहतीं हैं। उर्मिला के विरोध के बाद से उनकी पुत्रवधू द्वारा चुनाव लड़ने की हवा तेज हो गयी थी। वहीं पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने जेएनआई को फोन पर इस बात की पुष्टि कर दी कि उनकी पुत्रवधू चुनाव लड़ेंगीं। उसे कोई नहीं रोक सकता। फिलहाल बढ़पुर ब्लाक प्रमुख के चुनाव में उर्मिला की पुत्रवधू के आ जाने से अब माहौल में नया तड़का लग गया है।

जहां एक तरफ पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत अपने वर्षों पुराने राजनीतिक अनुभव को अजमायेंगीं वहीं दूसरी तरफ सपा उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह बॉबी अपने भाई यशपाल को चुनाव जिताने में कोई कमी छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। देखना यह है कि आखिर ब्लाक प्रमुखी की कुर्सी पर कौन बैठता है।