पकड़ी गयी राइफल पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही

Uncategorized

FARRUKHABAD : दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पकड़ी गयी राइफल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शहर कोतवाली में कर दी गयी।police

बीते सोमवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड स्थित एमडी कोल्ड के सामने ढावे पर खाना खा रहे ट्रक चालक अनिल पर जायलो से आये आवास विकास निवासी संतोष पुत्र देशराज, सुधांशू पुत्र शिवनरायन व उनके अज्ञात साथियों ने हमला बोल दिया था। दोनो पक्षों में मारपीट हुई। ग्रामीणों ने संतोष व उसके साथियों को घेर लिया व मारपीट कर दी।

संतोष ने इस दौरान राइफल ट्रक चालक अनिल पर तान दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राइफल बरामद कर ली और आरोपी संतोष, सुधांशू के अलावा, दूसरे पक्ष के नरेन्द्र, धर्मेन्द्र व मानसिंह को पकड़कर शांतिभंग में चालान कर दिया था। मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी गयी राइफल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कर दी।  वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र ने बताया कि राइफल के निरस्तीकरण के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]