माह के प्रथम शनिवार को सपा कार्यालय में दरबार लगायेंगे मंत्री व विधायक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर होने वाली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में अक्सर नदारद रहने वाले मंत्री व विधायकों को पार्टी आला कमान से निर्देशित किये जाने की बात कही गयी। पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को होने वाली पार्टी मुख्यालय पर बैठक में विधायकों व मंत्री का रहना अनिवार्य होगा।

पार्टी कार्यालय पर हुई एक पत्रकार वार्ता में पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि कार्यालय पर महीने के प्रथम शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके चलते मंत्री व विधायकों को इस बैठक में आना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस बैठक में उक्त लोग नदारद रहेंगे तो इसकी सूचना आला कमान को भी दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री व विधायकों के बैठने से आम जनता को उनसे मिलने और समस्यायें रखने में सहुलियत होगी। जिससे जनता का जुड़ाव पार्टी के साथ होगा।