भाजपा नेता प्रांशु की पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के हिन्दूवादी नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी की पत्नी ने किसी विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पहुंचे तहसीलदार ने उसके वयान लिये। निशा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के छोटे भाई डा0 हरिदत्त द्विवेदी की पुत्रवधू है।

जानकारी के मुताबिक प्रांशुदत्त द्विवेदी की 24 वर्षीय पत्नी दिशा ने किसी विवाद के चलते जहर खा लिया और ससुराल से अपने मायके आ गयी थी। मायके में हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्रांशु के पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी के साथ प्रांशुदत्त भी मौके पर पहुंच गये और लोहिया अस्पताल में ही उसका इलाज शुरू किया गया। हालत गंभीर होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह पहुंचे और इसके बाद तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी को मामले की सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर तहसीलदार भी लोहिया अस्पताल पहुंच गये और दिशा के वयान दर्ज किये। खबर लिखे जाने तक भास्करदत्त द्विवेदी सहित अन्य कई लोग मौके पर पहुंच गये। डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दिशा को रिफर भी कर दिया। खबर लिखे जाने तक तहसीलदार द्वारा वयान दर्ज किये जा रहे थे। प्रान्शु का निशा से विवाह फरवरी 2010 में सम्पन्न हुआ था।