किसान यूनियन ने उठायी ऊसर सुधार में धांधली की जांच कराने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नबावगंज क्षेत्र में कराये गये ऊसर सुधार के कार्यों की जांच कराने की मांग की है। इस सम्बंध में कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपा।

किसान नेताओं ने कहा कि नबावगंज क्षेत्र में सितवनपुर पिसू, कक्योली, पिलखना, कुरार में न तो कोई बोरिंग की गयी और न ही किसानो को कोई खाद, बीज का नियमानुसार वितरण किया। जिसमें घोर धांधली की गयी। धांधली की जांच कराकर दोषियों के विरुद्व कार्यवाही की जाये।

किसान नेताओं ने पखना मोहम्मदाबाद के प्रधान शिवनंदन सिंह यादव द्वारा जबरन रामशंकर के चबूतरे को तोड़ दिया। प्रधान वोट न देने की रंजिश में यह सब कर रहे हैं। जिनके द्वारा बनवाये गये रोड़ की पैमाइस कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाये।

इस दौरान अरविंद शाक्य, लक्ष्मीशंकर जोशी, सुबोध यादव, देवेन्द्र सिंह राजपूत, मुकेश शर्मा, डा0 हरिओम यादव आदि मौजूद रहे।