साधु को धमकाने वाले प्रधान पर कार्यवाही की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युवा अगेंस्ट करप्शन के पदाधिकारियों ने घटियाघाट गंगा तट निवासी साधु को धमकाने व आश्रम तोड़ देने के आरोपी प्रधान जमील के विरुद्व कार्यवाही कराये जाने की जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी से मांग की।

युवाओं ने कहा कि घटियाघाट तीसरी पीढ़ी स्थित एक साधु के साथ मारपीट कर उसके आश्रम पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। सोता बहादुर पुर के प्रधान जीमल अहमद द्वारा उन्हें धमकाने व आश्रम तोड़ने को लेकर साधु संतलाल दास, चेला प्रेमदास व अन्य साधु भयभीत बने हुए हैं। युवाओं ने जिलाधिकारी से मांग की कि साधुओं को धमकाने व मारपीट करने व अत्याचार करने वाले प्रधान जीमल के विरुद्व जांच कराकर कार्यवाही की जाये जिससे साधु संतलाल दास को न्याय व सुरक्षा मिल सके।

इस दौरान नगर संयोजक उमेश राठौर, आलोक दुबे, विशाल शुक्ला, अमित दुबे, राघवेन्द्र सिंह, विट्ठल नाथ अग्निहोत्री, विशाल शुक्ला, विवेक कुमार, विरजू, प्रभात यादव आदि उपस्थित रहे।